जलालपुर अम्बेडकर नगर। तहसील जलालपुर के ज्योतिपुर समैसा गांव में भूसा बना रही मशीन की चिंगारी से बगल के गेहूं के खेत में आग लग गयी जिससे पचास विस्वा से अधिक गेहूं की फसल जल कर नष्ट होगयी। मौके पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। बुधवार दोपहर को ज्योतिपुर समैसा गांव के किनारे स्थित एक खेत में मशीन से भूसा बनाया जारहा था तभी मशीन से निकली चिंगारी से बगल के प्रदीप उपाध्याय के गेहूं के खेत में आग लग गयी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया तब तक 50 बिस्वा से अधिक फसल जल कर नष्ट होचुकी थी। सूचना पर एसओ मालीपुर आशुतोष शर्मा, नायब तहसीलदार व हलका लेखपाल ने पहुंच कर नुकसान का आंकलन किया और सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया।