अम्बेडकर नगर। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनपद में महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम बसखारी रोड स्थित सर्किट हाउस में किया गया। जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद, हत्या आदि से संबंधित कुल 35 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 10 प्रकरण का त्वरित निस्तारण कराया गया, शेष को पुलिस विभाग को हस्तांतरित किया गया और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, इसके अतिरिक्त विभागीय योजनाओं की समीक्षा भी की गई। समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह,डिप्टी सीएमओ डॉक्टर एमके सिंह,मुख्य सेविका तारावती,सहायक श्रम आयुक्त युक्त राज बहादुर यादव, प्रभारी महिला थाना शिवांगी त्रिपाठी, सी ओ भीटी लक्ष्मी कांत मिश्र, सीओ सिटी देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। जनसुनवाई समाप्त होने के उपरांत जेल का निरीक्षण भी किया। जेल में उन्होंने महिला बंदियों की समस्याएं सुनी।