अयोध्या। नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा ने नरेन्द्रालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर के अन्दर अव्यवस्थित रूप से रखे हुए सीएण्डडी वेस्ट को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये गये। प्रेक्षागृह के मुख्य हॉल में रखे गये निष्प्रयोज्य सामानों की नीलामी कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इसके बाद उन्होंने प्रवर्तन दल के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में उपस्थित प्रवर्तन दल की टीम के कार्यकलापों एवं पॉलीथीन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।
स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत जेल के पीछे स्थित पार्किंग में संचालित कार्यों की प्रगति का भी निरीक्षण किया गया। स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत जेल के पीछे स्थित पार्किंग के विकास की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ साथ पार्किंग स्थल पर जनमानस को आधुनिक मूलभूत सुविधाओं को भी उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है।
नगर आयुक्त श्री सन्तोष कुमार शर्मा ने बताया कि नगर के मध्य भाग में स्थित नरेन्द्रालय को आधुनिक स्वरूप में विकसित करने हेतु प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जल्द ही योजना को मूर्तरूप प्रदान करते हुए जनोपयोगी बनाया जायेगा। जेल के पीछे पार्किंग स्थल को स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत आधुनिक स्वरूप प्रदान करते हुए मूलभूत सुविधाओं का विकास कराया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, वागीश कुमार शुक्ला, अधिशाषी अभियन्ता अनूप सिंह आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।