◆ पौधरोपण कर प्रभारी मंत्री ने जिले में की अभियान का शुरूआत
अयोध्या । एक पेड़ मां के नाम‘ वृक्षारोपण जन अभियान- 2024 के तहत प्रभारी मंत्री व कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने अभियान की शुरूआत मिल्कीपुर तहसील के ग्रामसभा सहुलारा में फीता काटकर तथा विरासत वृक्ष वाटिका में पौधारोपण कर किया। एक पेड़ मां के नाम महाअभियान के तहत मातृ वन का निर्माण डाभासेमर अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम के पास किया जायेगा।
इस दौरान विधायक रामचन्द्र यादव, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, सीडीओ ऋषिराज, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ल, प्रभागीय वनाधिकारी प्रणव जैन, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर नमामि गंगे डा0 के कोरांगो, वन संरक्षक समीर कुमार सहित विभागीय अधिकारी एवं ग्राम प्रधानों व ग्रामवासियों द्वारा बरगद, नीम, पीपल, आंवला आदि का पौधा रोपित किया गया।
कृषि मंत्री ने एक पेड़ मां के नाम‘ के तहत स्वयं पौधरोपण करने के साथ साथ वहां उपस्थित सभी अधिकारियों, ग्रामवासियों, महिलाओं व बच्चां से एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए विरासत वृक्ष वाटिका में प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विरासत वाटिका के माध्यम से हम अपने पेड़ों की विरासत और अपने पूर्वजों की विरासत को जोड़कर अभियान को सफल बनाने का कार्य प्रारम्भ किया।
विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि पीएम तथा सीएम उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में आज पूरे भारत में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके बारे में यहां पर उपस्थित लोगों को एक-एक वृक्ष लगाने का आहवान किया।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनप्रतिनिधिगण, जनपदवासियों व अधिकारियों को वृक्षारोपण जन अभियान में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने बताया कि जिले में 39 लाख 79 हजार 734 पौधों का रोपण किया जायेगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर योजना बनायी गयी है। वन विभाग की पौधा शालाओं से शुक्रवार को शत प्रतिशत पौधों का उठान हो गया है। विरासत वाटिका में मौजूद विरासत वृक्षों की कलम व बीज से तैयार किये गये 824 पौधों का रोपण आज मिल्कीपुर के ग्रामसभा सहुलारा के विरासत वाटिका में किया जायेगा, जिसमें पीपल के 384, बरगद के 352, पाकड़ के 60, पारिजात के 16, इमली के 08, गूलर के 03 और नीम का 01 पौधा शामिल है।
सीडीओ ऋषिराज ने बताया कि जिले को प्राप्त लक्ष्य को 26 विभागों के माध्यम से पूर्ण करने का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसमें वन विभाग द्वारा 1352738, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 1422870, राजस्व विभाग द्वारा 115000, पंचायती विभाग द्वारा 139000, कृषि विभाग द्वारा 309024, उद्यान विभाग द्वारा 169000, पर्यावरण विभाग द्वारा 248000 सहित अन्य विभागों के लक्ष्य निर्धारित किये गये है, जिसको शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए उनके विभाग के विभागाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौपी गयी है।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी के0एन0 सुधीर सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण व ग्रामवासी, पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।