अयोध्या। अपना दल कमेरावादी द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सदर तहसील के तिकोनिया पार्क पर किया गया। धरने के उपरांत सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि महंगी बिजली एवं बिजली बिल के नाम पर हो रही वसूली पर रोक लगाई जाए। उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली की तर्ज पर 200 यूनिट घरेलू बिजली फ्री तथा 400 यूनिट तक बिजली पर आधी सब्सिडी दी जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का पालन करते हुए तथा ग्रामीण गरीबों को रोजगार की गारंटी सुनिश्चित की जाए। मनरेगा मजदूरों को 600 रूपये प्रतिदिन मजदूरी दी जाए। किसानों को सस्ती दरों से खाद, बिजली पानी एवं कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जाए छुट्टटा जानवरों से निजात दिलाई जाए।
धरने को संबोधित करते हुए विधि मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामशिला पटेल ने कहा की उत्तर प्रदेश में महंगी बिजली ग्रामीण गरीबों एवं शहर के मध्यम वर्ग के लिए विकराल समस्या का रूप धारण करती जा रही है। निजीकरण के अधीन आ चुका बिजली विभाग बिल के नाम पर उपभोक्ताओं से भारी वसूली की जा रही है। स्मार्ट मीटर की गलत रीडिंग और जबरन वसूली आम बात हो गई है, इस समस्या से त्रस्त जनता का आक्रोश प्रदेश सरकार के खिलाफ बढ़ता जा रहा है ।
धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद पटेल ने किया एवं संचालन जिला महासचिव विनायक पटेल ने किया। धरने में प्रमुख रूप से दयाराम पटेल गुरुजी अशोक कुमार वर्मा पत्रकार ,बैजनाथ पटेल उर्फ मुखिया दादा, भागीरथी पटेल ,आशीष पटेल ,रामसागर पटेल, मनीष प्रजापति ,अनिल वर्मा, नंदन पटेल ,विक्रम वर्मा, विनीत पटेल, रोहित, मनोज प्रजापति आदि लोग शामिल रहे।