अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत नमों ड्रोन दीदी योजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारत सरकार की योजना नमो ड्रोन दीदी योजना के क्रियानवयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डीसी एन.आर.एल.एम. को नियमानुसार नमो ड्रोन हेतु क्लस्टर का चयन एवं क्लस्टर के द्वारा नमो ड्रोन दीदी एवं नमो सहायक दीदी के चयन के संबंध में आवश्यक दिश–निर्देश दिए। जिनके द्वारा ड्रोन संचालन का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर डीसी एन.आर.एल.एम. ने बताया कि नमो ड्रोन योजना के अंतर्गत जनपद में चार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ड्रोन दिए जाने का लक्ष्य है जिस पर समूह की महिलाओओं को 80 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त होगा। नमो ड्रोन प्राप्त होने के बाद महिलाएं फसलों पर दवाईयों का छिडकाव आदि का कार्य करेगी । जिससे महिलाओं को आमदनी प्राप्त होगी एंव उनको एक रोजगार उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए/डीसी एन.आर.एल.एम, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, जिला मिशन मैनेजर एन.आर.एल.एम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।