अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गर्मी के प्रभाव और उसके कारण उत्पन्न होने वाले रोगों के प्रबंधन एवं प्रभावी तैयारी के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आगामी दिनों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की आशंका के दृष्टिगत उष्ण मौसम से संबंधित रोगों हीट रिलेटेड इलनेसेज से बचाव एवं उपचार हेतु सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आशुतोष ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपने-अपने विभागीय दायित्वों का सम्यक निर्वहन करने तथा हीट वेब से बचाव, सावधानियों एवं उपचार का व्यापक प्रचार–प्रसार करने एवं लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को सभी चिकित्सालयों में पेयजल की उपलब्धता, शीतलक उपकरणों की निरंतर क्रियाशीलता, आवश्यक औषधियों, इंट्रावीनस फ्लूडस, आइसपैक्स, ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट इत्यादि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता, हीट वेव मरीजों के आने पर त्वरित कूलिंग स्ट्रैटेजीज की व्यवस्था आदि सहित आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आशुतोष में हीट वेव से बचाव एवं उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।