आलापुर अंबेडकर नगर। विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत मदैनिया बाजार में सड़क किनारे बांस बल्लियों के सहारे विद्युत केबिलों का मकड़जाल कभी भी किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता है लेकिन इस तरफ विभागीय अधिकारियों की निगाह नहीं पहुंच रही है। मालूम हो मदैनियाँ चौराहे पर विद्युत आपूर्ति हेतु ट्रांफार्मर लगा हुआ है और दर्जनों केबिलो का मकड़जाल बांस बल्लियों के सहारे विद्युत आपूर्ति हेतु लगाया गया है जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इतना ही नहीं सड़क किनारे लगे विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर से सटकर दुकानें लगी रहती है। उच्च क्षमता वाले लगा ट्रांसफार्मर पूरी तरह खुला हुआ है न तो उसे घेरा गया है और न तो अगल बगल जाली ही लगाई गई है जिससे उक्त ट्रांसफार्मर की चपेट में कभी भी कोई आ सकता है और कोई दुर्घटना हो सकती है।
इस विषय में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर के चारों तरफ जाली लगवाने का काम चल रहा है जल्द ही जाली लगवा दी जाएगी तारों का भी निस्तारण जल्द किया जाएगा।