◆ आर्दश पुत्र बनकर चुकाया जा सकता है पिता का ऋण : कुं० बृजेश सिंह
@ बिपिन सिंह
पूराबाजार, अयोध्या । पिता ने जो अपने पुत्रों के लिए कष्ट सहे हैं उसका पुत्र पर ऋण है उस ऋण को पुत्र कभी नहीं उतार सकता है किन्तु पिता के ऋण को एकआर्दश पिता बनकर चुकाया जा सकता है I क्योंकि पिता ने सारे कष्ट सह कर पुत्रों को पढ़ा लिखा कर पाल पोष कर अपना सारा कर्तव्य निभाकर पुत्र को ऋणी कर दिया है , बदले में हम भी अपना कर्तव्य अच्छे से निभा कर पिता के ऋण से मुक्त हो सकते हैं I
यह बात ग्राम पंचायत मड़ना में चर्चित समाजसेवी बाबू प्रभात सिंह के तृतीय पुण्यतिथि पर गरीब व जरुरतमंद के सेवा महाकुंभ पर बतौर मुख्य़अतिथि पहुंचें उत्तरप्रदेश शासन लोकनिर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि पिता का ऋण यूं तो पूर्णतः कभी चुकाया नहीं जा सकता है किन्तु सुसंस्कारित संतान ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह एवं गन्ना चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह जैसे पुत्र ही पिता के ऋण को चुका सकते हैंI
ग्राम विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सेवा के महाकुम्भ के लिए भ्राता द्वेय शिवेन्द्र सिंह एवं दीपेन्द्र सिंह के अप्रतिम आयोजन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे ही पुत्र हर घर में जन्में ।
विधायक अभय सिंह ने जरुरतमंद की सहायता के लिए पिछले कई वर्षों से चला रहे कार्यक्रम के लिए ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह एवं बड़े भाई दीपेन्द्र सिंह से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए I
बीकापुर के विधायक डा० अमित सिंह चौहान ने दूसरों के दुःख-दर्द को साझा कर सदैव मदद करने वाले दोनों भ्राता बधाई के पत्र हैं I
भाजपा के महापौर पं० गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है I मड़ना में आयोजित समाजसेवी बाबू प्रभात सिंह के तृतीय पुण्यतिथि पर जरुरतमंद के महाकुम्भ में निर्धन व्यक्तियों को कंबल , गरीब महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई मशीन एवं मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरित कर एक यादगार आयोजन करने वाले ब्लाकप्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द सिंह व दीपेन्द्र सिंह को हमारा हृदय से आशीर्वाद है I
अयोध्या के नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने राम-लखन जैसे दीपेन्द्र -शिवेन्द्र भाईयों के सेवा भाव प्रर्दशन की सराहना किया ।
अयोध्या बामन मंदिरके महंत वैदेही वल्लभ शरण , राम बल्लभाकुंज अयोध्या के अधिकारी राज कुमार दास , विधान परिषद सदस्य धर्मेंन्द्र सिंह , प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ,भाजपा युवार्मोचा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह , मया ब्लाक प्रमुखउमेश प्रताप सिंह कप्तान, क्षत्रिय समाज के नेता गुरुप्रसाद सिंह , अवध विश्वविद्यालय के निवर्तमान मुख्य नियन्ता डॉ० अजय प्रताप सिंह , अवधेश सिंह मुन्ना , शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह , हरभजन गौड़ आदि कई पंचायत प्रतिनिधियों ने आने अपने बिचार सखे ।