अंबेडकर नगर। बसखारी में स्थित अवैध हास्पिटल में सिजेरियन के दौरान हुए जच्चा बच्चा की मौत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की सोमवार को बैठक कर जनपद में अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल, नर्सिंग होम ,डायग्नोस्टिक सेंटरों पर शिकंजा कसने के निर्देश के क्रम में मंगलवार को अवैध अस्पतालों पर छापेमारी का दौर शुरू हो गया। प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के पांचो तहसीलों पर छापेमारी करते हुए अवैध रूप से संचालित कुल 25 अस्पतालों, डायग्नोस्टिक सेंटरों व नर्सिंग होम पर कार्रवाई की गई।जिसमें से 17 को सील कर दिया है। जबकि आठ लोगों को नोटिस जारी की गई है। बसखारी बाजार में उप जिलाधिकारी टांडा मोहन गुप्ता एवं अपर जिला चिकित्सा अधिकारी रामानंद सिद्धार्थ ने कई अन्य स्वास्थ्य कर्मियों एवं पुलिस बल के साथ बसखारी में स्थित आशुतोष अस्पताल एवं हड्डी अस्पताल, अवध हड्डी अस्पताल, आयुष्मान चाइल्ड केयर हॉस्पिटल, स्पर्श हॉस्पिटल,पर छापेमारी करते हुए उसे सील कर दिया गया है। जबकि एक होमियो हॉस्पिटल को भी चेक किया गया।जिसको वैध बताया गया। सील किए गए अस्पतालों में भर्ती मरीजों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है।प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापे मारी को देखते हुए पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई अस्पतालों के संचालक व स्टाफ अस्पताल में ताला लगाकर फरार हो गए तो कई मेडिकल स्टोर के भी शटर धड़ाधड़ गिर गए। वही अकबरपुर में चार, टांडा में चार, आलापुर तहसील क्षेत्र में आठ, भीटी में दो अस्पतालों के खिलाफ़ कार्यवाही की गई।