अयोध्या। बुधवार को रामकथा पार्क में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला प्रातः दस बजे से प्रारम्भ होगा। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की अनेक प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई व अन्य है, प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थी पोर्टल पर पंजीकरण कराकर प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उक्त दिनांक को राम कथा पार्क अयोध्या के पक्की पार्किंग स्थल, अयोध्या में उपस्थित हों। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या देवव्रत कुमार ने दी है।