अयोध्या । क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, अयोध्या द्वारा मंगलवार को झुनझुनवाला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट, अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया किया गया है। सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या देवव्रत कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियां ब्राइट फ्यूचर, शिव शक्ति एग्रीटेक लि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि, यूनाइटेड यंग्स इण्डिया, सिस्का इलेक्ट्रिकल एण्ड मैनेजमेंट, यूनिवर्सल सोम्पो इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ, वैष्णवी इंटीग्रेटेड सर्विसेज एवं एलआईसी अयोध्या इत्यादि प्रतिभाग करेंगी। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस मेले में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, डिप्लोमा, एवं आईटीआई प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में भाग ले सकते है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक में झुनझुनवाला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट, परिसर, अयोध्या में उपस्थित हों।