बसखारी अंबेडकर नगर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जयंती के अवसर पर बसखारी के फलाहारी कुटी पर शोभायात्रा के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संगठन मंत्री बलराम मिश्र ने बताया सुबह 11 बजे से फलाहारी दास की कुटी पर भगवान परशुराम के पूजन के साथ विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी तथा दोपहर दो बजे से भोजन प्रसाद वितरण किया जायेगा। प्रसाद वितरण के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हांथी घोड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा फलाहारी दास कुटी से निकलकर बसखारी पश्चिमी चौराहा से पूर्वी चौराहा होते हुए सब्जी मंडी होकर वापस कुटी पर पहुंचकर संपन्न होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान विधायक सुल्तानपुर राज बाबू उपाध्याय तथा विशिष्ट स्थिति के रूप में निवर्तमान जिला अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी काकू पांडे योगेंद्र नाथ त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहेंगे कार्यक्रम की देखने के लिए टांडा तहसील अध्यक्ष पप्पू दुबे एवं परशुराम सेना प्रभारी नन्हे चतुर्वेदी तैयारी व्यवस्था में पूरी जिम्मेदारी से लगे हुए है कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है