अंबेडकर नगर। प्रभु श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव पर बाबा बाल ब्रह्मचारी की कुटिया धर्मपुर खेंवार से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अयोध्या में प्रभु श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर में विराजमान होने एवं चैत्र रामनवमी के महापर्व के इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए शुक्रवार को निकाली गई शोभा यात्रा में प्रभु श्री रामचंद्र की प्रतिमा के साथ लक्ष्मण, सीता , हनुमान जी सहित कई झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।शोभायात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। डीजे पर बज रहे भक्ति मय गीतों से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया। धर्मपुर खेंवार से होते हुए फतेहपुर ,बेलाबाग, हाथपाकड, दरवन, पटेल नगर, अहिरौली बाजार, कटेहरी ,अन्नावा बाजार , श्रावण क्षेत्र होते हुए शिव बाबा से बनगांव, बट्टू गढ़, आनंद नगर, बरवां बाजार, होते हुए अपने स्थान बाबा बाल ब्रह्मचारी की कुटिया पर पहुची। शोभा यात्रा में मौजूद प्रदीप पांडे, मुकेश मिश्रा, महेंद्र मिश्र ,अरविंद मिश्र, सत्यम मिश्रा ,राजकुमार यादव, लव कुमार तिवारी, गणेश गौड, आशीर्वाद शुक्ला, विशाल उपाध्याय, विकास सिंह विक्की , आलोक मनी ,चंचल त्रिपाठी, सहित सैकड़ों लोगों की रही मौजूदगी।
सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी के साथ लगे रहे अधिकारी
बाबा बाल ब्रह्मचारी की कुटिया धर्मपुर खेंवार से निकलने वाली श्रीराम जन्म उत्सव शोभायात्रा कुशलपूर्वक संपन्न करने के लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र में मुस्तादी के साथ लगे रहे। क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा, थाना अध्यक्ष अहिरौली के नेतृत्व में उप निरीक्षक अशोक यादव, हेड कांस्टेबल मोहम्मद इमरान ,हेड कांस्टेबल बंसीलाल वर्मा, पवन मिश्रा, अनिल पांडे, संजय तिवारी ,सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।