अंबेडकर नगर। नगर के सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में विशाल क्रिसमस मेले का आयोजन किया गया। मेले का मुख्य आकर्षण सांता क्लॉज व खाने पीने का स्टाल रहा। मेला संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर विल्सन ने बताया कि इस क्रिसमस मेले का आयोजन शहर में दूसरी बार किया गया है|
मेला प्रभारी सेबेस्टियन, अमित श्रीवास्तव व गौरव पांडे ने बताया कि मेले में विभिन्न प्रकार के चर्खी-झूले, मोटर कार, मिकी- तथा खाने-पीने में समोसा, टिकिया-फुल्की, पॉपकॉर्न, बर्गर पिज़्ज़ा, पाव भाजी, इडली-सांभर, मसाला-डोसा, चाऊमीन, फिंगर फ्राई, ब्रेड पकोड़ा, ब्रेड-रोल, मोमोज, इमरती, काला जाम कॉफी-चाय सूगर-कैंडी रंग-बिरंगे खिलौने गुब्बारे शाहिद खाने-पीने की लगभग 40 स्टॉल लगवाएं गए थे। मेले में रिंकू मसीह, विंसेंट, मुक्ति प्रकाश व जेनेट के नेतृत्व में क्रिसमस संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें मसीही भजन गीत संगीत आदि पर लोग थिरकते नजर आए। मेले का मुख्य आकर्षण बेथलहम की गौशाला की जीवंत झांकी, स्नो सेंटा टेडी बेयर वास सेल्फी प्वाइंट रहा। मेले में जेम्स के नेतृत्व में लगी लाइटिंग सबका मनमोहन ले रही थी तथा अनाउंसिंग पॉइंट पर नवीन व अभिषेक खोया पाया की सूचना देने के साथ अद्भुत कमेंट्री करते नजर आए तथा आलोक पाठक सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ बड़ी मुस्तैदी के साथ आगंतुकों की सुविधा में मुस्तैद नजर आ रहा था अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर विल्सन ने समस्त स्टाफ मीडिया बंधुओ व समस्त नगर वासियों को क्रिसमस की बधाई के साथ हार्दिक धन्यवाद अर्पित किया।