अम्बेडकर नगर। धान की रोपाई के लिए खेत की सिंचाई कर रहे किसान की मोटर में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजन इस उम्मीद के साथ जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे कि शायद उसकी सांसे चल रही हूं लेकिन वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
जानकारी के अनुसार महरूवा थाना क्षेत्र के पाती गांव के मजरे बन्हा दइत निवासी 50 वर्षीय राधेश्याम तिवारी पुत्र राम जियावन तिवारी बुधवार की सुबह धान की रोपाई के लिए खेत की सिंचाई कर रहे थे, इसी बीच राधेश्याम मोटर के पास गए , तार के कटे होने के चलते करंट की चपेट में आ गए। थोड़ी देर बाद वहां पहुंचे कुछ लोगों ने उन्हें तार से चिपका देखा तो बिजली आपूर्ति को बंद करवाकर उन्हें तार से अलग किया। एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल था। एक दिन पूर्व अकबरपुर थाना क्षेत्र के उन्नाव बाजार निवासी हीरालाल यादव की भी खेत की सिंचाई करते समय करण की चपेट में आने से मौत हो गई थी।