अंबेडकर नगर। अकबरपुर शहर के ओवर ब्रिज के नीचे बीएसएनल ऑफिस के गेट के सामने लगभग आठ फीट का गहरा गड्ढा राहगीरों के लिए भारी पड़ सकता है। यह गड्ढा ऐसी जगह पर है जहां से सैकड़ो स्कूली बच्चे, वाहन प्रतिदिन आवागमन करते हैं। रात होते ही यह गड्ढा राहगीरों के लिए और भी खतरनाक हो जाता है, राहगीरों को पता ही नहीं होता कि आगे खतरनाक गहरा गड्ढा है जिसमें एक व्यक्ति आसानी से समा सकता है। विगत कई दिनों से स्थानीय नागरिकों ने इस गड्ढे के आस – पास, ईंट पत्थर, घास फूस आदि रखकर राहगीरों को गड्ढे में गिरने से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। गड्ढे के ऊपर बनाया गया चैंबर एक बार पहले रोडवेज के कारण टूटा था और पुनः बनने के बाद दोबारा रोडवेज के चालक के लापरवाही के कारण टूटा है, ऐसा वहां के नागरिकों ने बताया। यह गड्ढा किसी बड़ी दुर्घटना को दावत देता दिखाई पड़ रहा है। देखना यह है कि नगर पालिका का ध्यान इस और कब जाता है।