बसखारी अम्बेडकरनगर। राम लीला मे राम के आदर्शो को प्रस्तुत कर स्वस्थ एव संस्कारिक समाज का सृजन किया जा सकता है।उक्त विचार मान्यता प्राप्त बरिष्ठ पत्रकार एव महात्मा गोबिन्द साहब इन्टर कालेज दुल्हूपुर के पूर्व प्रवक्ता बचुली मिश्र ने राम चरित मानस प्रचारक आदर्श राम लीला समिति बुकिया के उदघाटन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे ब्यक्त करते हुए कही।और साथ ही रामलीला मंचन के आयोजको के प्रति आभार प्रकट व्यक्त करते हुए कहा कि राम के आदर्श पर चलकर एक मजबूत एवं सभ्य समाज की स्थापना की जा सकती है। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा फीता काट कर दीप प्रज्जवलन एव पुष्प अर्चन करने के बाद राम लीला का शुभारम्भ किया।समारोह की अध्यक्षता योगेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।इस अवसर पर आयोजक मंडल के पारस नाथ सिंह ,घनश्याम सिंह, अंशुमान सिंह ,अर्जुन सिंह ,मिठाई लाल गुप्त, कुलदीप सिंह, ओमकार लाल श्रीवास्तव, राम आसरे निषाद, राजाराम ,शिव कुमार गुप्त, अशोक गुप्त सहित समिति के कई अन्य रामलीला समिति के सदस्य एव भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।