बसखारी अंबेडकर नगर। विद्युत करंट की चपेट में आने से अपने पैतृक घर गाजीपुर गए हंसवर थाने में तैनात पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में पुलिसकर्मी के भाई समेत दो अन्य लोगो भी असमय मौत की गाल में समा गए।
मृतक रविंद्र यादव
इस दर्दनाक हादसे व पुलिसकर्मी के मौत की खबर सुनकर हंसवर थाना समेत पूरे जनपद के पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि गाजीपुर जनपद के मरदह थाना अंतर्गत नरवर निवासी रविंद्र यादव पुत्र कनु यादव 2018 बैच के सिपाही थे। मौजूदा समय में हंसवर थाने में तैनात थे। बीते 20 मई को रविंद्र अपने पैतृक घर नरवर में काशी दास पूजा के लिए छुट्टी लेकर घर गये थे। गांव में काशी पूजा के दौरान पताका लगाने के लिए रविंद्र यादव अपने भाई व पांच अन्य लोगों के साथ बांस को खड़ा कर रहे थे। बांस के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से सभी लोग झुलस गए। जिसमें रविंद्र यादव व उनके भाई समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल है। मौत की सूचना मिलते ही हंसवर थाना समेत पूरे जनपद के पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।रविंद्र यादव हंसमुख व मिलनसार थे। 2018 में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रविंद्र यादव की जनपद में तैनाती हुई। पहली पोस्टिंग अलीगंज तथा दूसरी पोस्टिंग इब्राहिमपुर में रही। मौजूदा समय में वह हंसवर में तैनात थे। कुश्ती के शौकीन होने के कारण रविंद्र को लोग पहलवान के नाम से ज्यादा जानते थे। हंसवर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह के साथ रविंद्र हमेशा उनके साये की तरह रहता थे। रविंद्र के असामयिक निधन पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एएसपी हरेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार ,प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह, एसएसआई विजय सोनी समेत अन्य अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।