जलालपुर अम्बेडकर नगर। नगर स्थित एक मैरिज हॉल में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें वक्ताओं ने सरकार की उपलब्धियां को गिनाया तथा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को जन-जन पहुंचाने का अपील किया । सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी रहे । उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, मजलूमों ,असहयों आदि सभी के लिए अच्छे कार्य किए हैं जो आज धरातल पर दिखाई पड़ रहा है । सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने की आवश्यकता है ताकि लोग सरकार की योजनाओं को जानकर लाभान्वित हो सके। सरकार द्वारा किसानों , महिलाओं , व्यापारियों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। बैठक में नगर अध्यक्ष संदीप गुप्ता पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकिशोर राजभर जिला महामंत्री पंकज वर्मा, आशीष सोनी, कृष्ण गोपाल कसौधन, शाश्वत मिश्रा ,मानिकचंद सोनी समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे।