जलालपुर,अंबेडकरनगर। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले मे पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर अलग अलग कुल 8 महिला पुरुष के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रकरण कोतवाली के मीरापुर गांव गाँव का है। गांव निवासिनी बेला ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि परिजन खेत की सिंचाई के लिए मेड पर बरहा पाइप बिछाकर फसल की सिंचाई कर रहे थे,इसी दौरान विपक्षी हरिश्चंद, राजेन्द्र, चंदन और गुंजन गोलबंद होकर लाठी डंडा लेकर पहुंचे और मारना पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में महेन्द्र, रंजना और राजकुमार को गंभीर चोटें आई। जब तक अन्य ग्रामीण बीच बचाव को पहुंचते विपक्षी धमकी देते हुए भाग गए।चंद्रावती द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि विपक्षी महेन्द्र बेला,रंजना और गुलाब खेत का मेड क्षतिग्रस्त कर दिए थे। जब मेड काटने की बात विपक्षियो से पूछी गई तो भी मारपीट पर अमादा हो गए। नाराज उक्त विपक्षीयो ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दिया।मारपीट से हरिश्चंद राजेन्द्र आदि घायल हो गए। पुलिस ने बेला की तहरीर पर हरिश्चंद राजेन्द्र,चंदन और गुंजन और कमलावती के तहरीर पर महेंद्र ,बेला,रंजना और गुलाब के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।प्रभारी निरीक्षक सैफुल्लाह अहमद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।