जलालपुर अम्बेडकर नगर। दहेज के नाम पर विवाहिता को मारने पीटने व घर से निकाल देने के मामलें में कटका पुलिस ने पति,सास, ससुर समेत अन्य ससुरीजनों पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कटका थाना क्षेत्र के निमटिनी गांव की अर्चना पुत्री श्याम सुंदर ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उस का विवाह तीन वर्ष पूर्व कुलदीप राना पुत्र रोहित राम निवासी महमदपुर थाना अहिरौली के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। विदाई के कुछ दिन बाद ही ससुरालीजनों की तरफ से अतिरिक्त दहेज की मांग किया जाने लगा। पति कुलदीप, ससुर रोहित राम,सास सुंदरी देवी व ननद प्रियंका आये दिन उसे तरह तरह की यातनाएं देते यहां तक कि समय पर भोजन भी नहीं देते थे।जब इन सब बातों का पीड़िता ने विरोध किया तो उक्त ससुरीजनों ने बीते वर्ष नौ अगस्त को ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।तब से वह अपने मायके ही रह रही थी। बावजूद इस के ससुराल वालों ने आज तक उस की कोई खोज खबर नहीं ली। आजिज आकर विवाहिता ने पुलिस से शिकायत की। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति,सास,ससुर,व ननद के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कटका विवेक वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।