Monday, April 21, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरखड़ंजा उखाड़ने व प्रधान प्रतिनिधि के साथ की गई मारपीट के मामले...

खड़ंजा उखाड़ने व प्रधान प्रतिनिधि के साथ की गई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज


जलालपुर अंबेडकर नगर। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा लगवाए जा रहे इंटरलॉकिंग को गांव के दबंग  द्वारा पहुंच कर उखाड़ फेंकने लगे और मजदूरों को भगाने लगे मना करने पर गाली गलौज तथा लात घूँसों से मारने लगे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एससी/ एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के सेहरी गांव का है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हवलदार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मैं अनुसूचित जाति का धोबी हूं । विपक्षी गण अनिल कुमार यादव गांव के ही दबंग एवं मनबढ़ किस्म के व्यक्ति हैं। ग्राम सभा में पीच रोड से वाहिद के घर तक राज्य वित्त योजना के तहत इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा था 4 अगस्त को करीब साढे आठ बजे सुबह  दो-तीन  अज्ञात  साथियों के साथ पहुंचकर ईट उखाड़ कर फेंकने तथा मजदूरों को भगाने लगे मेरे द्वारा मना करने पर मां बहन की भद्दी भद्दी गाली  देने लगे । मना करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लात घूँसों से मरने लगे । हल्ला गुहार पर तमाम लोग पहुंच कर बीच बचाव किया यह सभी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। मारपीट के चलते मुझे गंभीर चोट आयी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एससी/एसटी,मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments