जलालपुर अम्बेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के शिवपाल गांव में जांच करने गये विद्युत जेई व साथ रहे कर्मियों के साथ मनबढ़ लोगों ने मारपीट करते हुए जेई को बंधक बना कर उन की मोबाइल छीन ली। जेई ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया है। उधर आरोपी ने जेई पर परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। विद्युत उपकेंद्र नेवादा के जेई रोहित कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि सोमवार को वह टीम के साथ शिवपाल गांव में रूटीन चेकअप के लिए गये थे। इसी बीच गांव निवासी दीपक सिंह पुत्र तेजेन्द्र सिंह के यहां जांच के दौरान ओवरलोडिंग मिली जिस का उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया तो विपक्षी दीपक सिंह उग्र होगये और जाति सूचक गालियां देते हुए अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिल कर मारपीट की। जेई ने आरोप लगाया कि उन्हें बंधक बना लिया गया और मोबाइल छीन ली गयी। उधर विपक्षी ने घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। एसओ जैतपुर वंदना अग्रहरि ने बताया कि तहरीर मिली है आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।