Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर विवाहिता की तहरीर पर ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विवाहिता की तहरीर पर ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
11
ayodhya samachar

जलालपुर अंबेडकर नगर।  नव विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने सास, ससुर ,पति, देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व देवरानी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया। पीडिता ने जैतपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि पिता ने हिंदू रीति रिवाज के साथ फरवरी 2019 में 10 लाख रुपया नगद व मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान देकर  शादी उसके पिता ने पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के सुम्माडीह निवासी सुधाकर पुत्र श्रीपति के साथ धूमधाम के साथ किया था। हिंदू धर्म के अनुसार शादी के बाद ससुराल गई तभी से दहेज को लेकर तरह-तरह के बातें शुरू हो गई कुछ दिन बाद पति सुधाकर ससुर श्रीपत देवर सौरभ सास इसरावती द्वारा 10 लाख रुपए की मांग की जाने लगी और दहेज न मिलने पर मारपीट कर प्रताड़ना  करना शुरू कर दिया । 19 दिसंबर 2022 को सास, ससुर ,पति, देवर व देवरानी द्वारा कमरे में बंद कर पिटाई किया उक्त घटना को अपने मायके वालों से बताई तो पिता व अन्य लोग समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और पति सुधाकर अपने साथ आजमगढ़ शहर लेकर चले गए ।29 दिसंबर 2023 को लगभग दस बजे रात को विपक्षीगणों के कहने पर पति सुधाकर मारपीट कर मायके इधना  थाना जैतपुर  छोड़ दिया और कहा बिना दहेज को वापस आई तो तुम्हारी लाश तुम्हारे मायके जाएगी पुलिस ने सावित्री की तहरीर पर सास ससुर पति देवर देवरानी के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया इस संबंध में थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here