जलालपुर अम्बेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के डीघी गांव में रविवार दोपहर एक 27 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामलें में मृतका के पिता की तहरीर पर पति,सास,ससुर समेत आधादर्जन ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
सुल्तानपुर जनपद के थाना अखंड नगर के अलाउद्दीनपुर गांव निवासी सुभाष पांडेय ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उनकी बेटी विजया पाठक की शादी 5 वर्ष पहले डीघी गांव निवासी अंकित उर्फ अरुण पाठक पुत्र भगवत पाठक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उनकी बेटी के साथ ससुराल वालों का व्यवहार खराब था और वे दहेज के नाम पर उसे प्रताड़ित करने लगे। रविवार को विजया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता ने आरोप लगाया कि दहेज के नाम पर उस की हत्या कर दीगयी। शिकायत पर पुलिस ने पति अंकित, ससुर भगवत पाठक,सास लीला वती, जेठानी रोशनी, जेठ ननकऊ समेत कुल आधादर्जन ससुरालियों पर दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।मालीपुर थाना अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामलें में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।