जलालपुर अम्बेडकर नगर। पेट्रोल पंप के सामने पटाखा दागने से मना करने पर हुई पेट्रोल कर्मियों की पिटाई व रूपये छीन लेने के मामलें में पुलिस ने एक ज्ञात समेत दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध लूट,एससी एसटी व मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दिया है। घटना बीते रविवार की जलालपुर रामगढ रोड स्थित अवध आटो सर्विस पर घटित हुई थी। पेट्रोल पंप के समीप कबूलपुर थाना मालीपुर से बारात आयी थी। द्वार पूजा के समय दर्जन भर बाराती पेट्रोल पंप के सामने आतिशबाजी कर रहे थे।जिसे वहां मौजूद पंप कर्मी दलित राम सहाय निवासी किशुनपुर कबिरहा ने मना किया तो गुस्से में गोलबंद होकर बारातियों ने उस की पिटाई शुरू कर दी और साथ में रहे पांच हजार रुपये भी छीन लिए।बीच बचाव करने आये अन्य पेट्रोल पंप कर्मी भोला व मेवालाल को भी बारातियों ने लात घूसों से पिटायी कर दी।बारातियों की पिटाई से तीनों कर्मी घायल होगये। पीड़ित राम सहाय ने रिंकू निवासी भदोही थाना मालीपुर व दस अज्ञात बारातियों के विरुद्ध कोतवाली जलालपुर में तहरीर दिया था। घटना की छानबीन के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सभी आरोपियों के विरुद्ध लूट,एससी एसटी व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।