अयोध्या। रामनगरी में 200 करोड़ से अधिक की लागत से बस अड्डा बनाया जाएगा। एयरपोर्ट की तर्ज पर बनने वाला बस अड्डे में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगीं। 14 जनवरी के उपरान्त इसका शिलान्यास कराया जाएगा।
अयोध्या में मनोहर लाल इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया कि यहां एक अत्याधुनिक सुविधाओं वाला बस डिपो बनाया जाएगा। जिसकी लागत 200 करोड से अधिक की है। कार्य का टेंडर हो चुका है। 14 जनवरी के उपरान्त इसका शिलान्यास कर निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ में 14 जनवरी को मुख्य स्नान है जिसके लिए पर्याप्त बसें लगाई जाएंगी। कुंभ को लेकर अयोध्या में भी डिमांड के अनुसार बसे लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या की कनेक्टिविटी बढ़ाया जाएगा। अयोध्या से लखनऊ, प्रयागराज, काशी, गोरखपुर के लिए सीधे कनेक्टिविटी के लिए सीधे सेवा शुरू होगी। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के समय पूरे प्रदेश से बसों को अयोध्या में लगाया गया था। कुंभ मेला के बाद खाली होने वाली 7000 बसों में आश्यकतानुसार बसों को अयोध्या में लगाया जाएगा।