◆ “वन नेशन, वन इलेक्शन“ के सर्मथन में प्रस्ताव पारित
अयोध्या। जिला पंचायत के अटल बिहारी बाजपेई सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 70 करोड का बजट पास किया गया। बैठक में मिल्कीपुर विधायक चन्द्रभानु पासवान का स्वागत किया गया। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा हुई और 43 व्यापार पर लाइसेंस फीस माफ करने का निर्णय लिया गया। “वन नेशन, वन इलेक्शन“ के सर्मथन में प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक के दौरान बड़े अधिकारियों की अनुपस्थिति पर अध्यक्ष रोली सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के न आने से विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी अगली बैठक में शामिल नहीं होंगे, उनके खिलाफ उच्च स्तर पर शिकायत की जाएगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शासन प्रशासन एक दूसरे के पूरक है न कि विरोध। ऐसे में हमारे सदस्यों का उचित सम्मान न किया जाना या उनकी समस्याओं का निराकरण न किया जाना मात्र उनका निरादर नही बल्कि उनके क्षेत्र की पचास हजार जनता का निरादर है। उन्होंने कहा कि मेरी अपेक्षा है कि आप सभी इस मामले पर अमल करें नही तो इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की जाएगी।
बैठक में सदस्य विधान परिषद डॉ. हरिओम पांडे, मुख्य विकास अधिकारी के के सिंह, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में नामित मजिस्ट्रेट सविता राजपूत, जिला पंचायत अधिकारी मुकेश जैन, इंजीनियर अविनाश श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, अधिकारी चंद्र प्रकाश तिवारी मौजूद रहे। इसके अलावा हरीश चंद्र निषाद, अतुल यादव, इंद्रभान सिंह, सुनील सिंह बबलू पासी अशोक मिश्रा कंचन पासवान गुड़िया पासी राजपूत, अंकित पांडेय सहित अन्य पंचायत सदस्य भी बैठक में उपस्थित थे।