Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर राम बाबू की 12वीं पुन्यतिथि पर रक्तदान कैंप का होगा आयोजन

राम बाबू की 12वीं पुन्यतिथि पर रक्तदान कैंप का होगा आयोजन

0
4
ayodhya samachar

अम्बेडकर नगर। तीन मार्च 2013 को बजरंगदल के पूर्व जिला संयोजक रामबाबू की हत्या आतताइयों द्वारा कर दिया गया था, हत्या से जिला ही बल्कि पूरा प्रदेश हत्यारो की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलित था,उनके 12 वीं पुण्यतिथि पर महामाया मेडिकल कालेज टाण्डा में असहाय व निराश्रित मरीजों के सहयोग हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान कैम्प के द्वारा दर्जनों रक्तदाता अपने रक्त को दान करेंगे।
3 मार्च को मेडिकल कालेज परिसर में ही बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद सत्संग विभाग के संयुक्त प्रयास से यह कैम्प आयोजित की जा रही है जिसमे संगठन के पदाधिकारियों व कालेज के प्रधानचार्य के द्वारा स्व0रामबाबु के चित्र पर दीप प्रज्ववलित व पुष्पों के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर कैम्प का शुभारम्भ किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उनके साथ उनके हर संघर्ष में कदम से कदम मिला कर रहने वाले उनके छोटे अनुज श्याम बाबू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कभी निःशुल्क आंखों के ऑपरेशन का कैम्प तो कभी रक्तदान तो कभी दिव्यांग बन्धुओ को कृतिम यन्त्र वितरण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु साथ ही उनके अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया जाता है और यह जब तक सांस है तब तक का संकल्प है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here