अयोध्या। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह की 17 वीं पुण्य तिथि पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन संस्था के मुख्य कार्यालय सहादतगंज रामपथ पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को सहादतगंज हनुमान गढ़ी पर साधू-संत को कंबल वितरण किया जाएगा। रक्तदान शिविर में लगभग आधा दर्जन लोगों ने रक्तदान किया तथा 6 लोगों ने रक्तदान के लिए नामांकन किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा रक्तदान एक महान कार्य है जो न केवल दूसरों की जिंदगी बचाने में मदद करता है, बल्कि समाज में मानवीयता और परोपकार की भावना को भी बढ़ावा देता है। रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। दुर्घटनाओं, सर्जरी, और विभिन्न बीमारियों के मरीजों को अक्सर रक्त की आवश्यकता होती है। रक्त किसी फैक्ट्री में बनाया नही जा सकता है। इसे दान करके ही जरूरत मंदों की मदद की जा सकती है।
रक्तदान करने वालों में छात्र नेता हेमंत सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह रामा, वरूण कुमार, अजीत सिंह, विवेक मिश्र, शामिल थे। इस दौरान कार्यक्रम संरक्षक बुढ़ऊ सिंह, शिविर प्रभारी शिवेन्द्र साहू, महामंत्री सुधा सिंह, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, रवि कुमार, निखिल शर्मा, अंकित शर्मा, पंकज मिश्र, अंकित मंगल, शिवभूषण सिंह, शैलेन्द्र सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।