अयोध्या। गोसाईगंज में तमसा नदी पर जल्द ही एक नए पुल का निर्माण शुरू होने जा रहा है। सरकार ने परियोजना को हरी झंडी दे दी है, जिससे स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। पुल के निर्माण की जिम्मेदारी सेतु निगम को सौंपी गई है। परियोजना की अनुमानित लागत 1411.33 लाख रुपये तय की गई है। यह पुल 90 मीटर लंबा और 11 मीटर चौड़ा होगा, जो मोहम्मदपुर अरती से ग्यासपुर कोहड़ौर घाट को जोड़ेगा।
तमसा नदी पर पुल की मांग पिछले कई वर्षों से उठ रही थी, क्योंकि इसके अभाव में स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस पुल के बनने से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र में व्यापार और सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। कुछ औपचारिकताएं अभी शेष हैं। इनके पूरा होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।