आलापुर अंबेडकरनगर। विकास खंड रामनगर के ग्राम पंचायत सिपाह में खंड विकास अधिकारी दिनेश राम ने शासन द्वारा चलाई जा रही ग्राम चौपाल के तहत लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने ने अतिशीघ्र निदान का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप सब लोग शासन द्वारा जो जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उससे जुड़ कर शत प्रतिशत अपने जीवन का उत्थान कर सकते हैं।
खंड विकास अधिकारी दिनेश राम ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर एवं मनरेगा में काम करके कई तरह के लाभ पाएंगे, जैसे स्वयं सहायता समूह से जुड़ने पर समूह को ग्रामीण रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा अगरबत्ती निर्माण, मोमबत्ती निर्माण, पत्तल निर्माण, कागज के थैले का निर्माण, के साथ-साथ तमाम तरह के ग्रामीण उद्योग लगा कर उत्पादन के लिए समूह को सरकार द्वारा धन मुहैया कराया जा रहा है।
मनरेगा में काम करने वालों के लिए जिनके पास आवास नहीं है प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, आवास योजना के अंतर्गत प्राथमिकता देते हुए आवास एवं पशु शेड मुहैया कराया जा रहा है। आप सभी ग्राम वासियों को भैंस पालन, गाय पालन, बकरी, पालन मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, के साथ-साथ तमाम तरह के रोज़गार मुहैया कराने के लिए सरकार अन्य कई तरह की योजना चला रही है। जिसकी जानकारी आप लोग अपने ग्राम से संबंधित ग्राम सचिव ग्राम प्रधान एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी समूह दीदी, समूह सखी, से लीजिए।
खंड विकास अधिकारी दिनेश राम ने बताया कि अगर आप लोगों को इन योजनाओं का लाभ व जानकारी पाने में कहीं से कोई समस्या महसूस होती है तो आप सब मुझसे दूरभाष पर या विकास खंड मुख्यालय आकर के उस समस्या का समाधान कराइए मैं आप लोगों की सेवा के लिए एवं शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं को आप लोगों के पास पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर हूं।
उक्त ग्राम चौपाल में एडीओ पंचायत बृजेश कुमार वर्मा, ग्राम सचिव विनोद कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान, एवं आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी समूह सखी, समूह दीदी, बीबीएम नोडल अधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।
खंड विकास अधिकारी दिनेश राम, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार वर्मा, ग्राम सचिव विनोद कुमार गुप्ता,ने संयुक्त रूप से बिंदुवार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में आए हुए ग्रामीणों को जानकारी दिया।