अंबेडकर नगर। समूह की महिलाओं को विभिन्न गतिविधियों में रोजगार देने के लिए मिशन निदेशक,जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत विकासखंड टांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम में किया गया ।मुख्य विकास अधिकारी का समूह की महिलाओं के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है ।इसलिए वह उनके छोटे से छोटे गतिविधि में शामिल होने में परहेज नहीं करते हैं ।विकासखंड टांडा में ग्राम चौपाल के सुनिश्चित कार्यक्रम से समय निकालकर समूह की महिलाओं के ऊपर अनुग्रह करके मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के आठवें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुश्री अंजली भारतीय, ब्लॉक विशन प्रबंधक मायाराम वर्मा, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी, चिकित्सा अधीक्षक तथा अनेक समूह सदस्य उपस्थित थीं।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सभी विकास खंडों तथा सभी सामुदायिक केंद्रों पर समूह द्वारा खोली जा रही कैंटीन पर उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिससे इन सरकारी जगहों पर आने पर आम जनमानस को स्वच्छ और स्वास्थ्य सम्मत सूक्ष्म जलपान मिल सके। बाद में सभी अट्ठारह कैंटीन को पराग की एजेंसी दिलाई जाएगी जिससे आमजन को दही मट्ठा छाछ पेड़ा आदि डेयरी उत्पाद भी आसानी से मिल सके। डिप्टी कमिश्नर आरबी यादव की अगुवाई में एनआरएम टीम ने विगत वर्ष में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इस बार हम सभी का प्रयास होगा कि जनपद आजीविका मिशन के प्रोग्राम में पहला स्थान लाए।