अंबेडकर नगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर में जनपद स्तरीय अभिनव पर्व पर नवाचार एंव टी0एल0एम0 मेला तथा कला उत्सव का जिलाधिकारी, द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय अरूसा आजमपुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती माता जी की वन्दना एंव स्वागत गीत की सुन्दर प्रस्तुति की गयी। डायट प्रवक्ता राकेश कुमार वर्मा द्वारा बनायी गयी पेंटिंग को जिलाधिकारी को डायट प्राचार्य द्वारा सप्रेम भेट की गयी।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “अध्यापक का स्थान समाज में बहुत बड़ा होता है । उनके द्वारा पढ़ाये गये छात्र-छात्रायें आगे चलकर देश की बड़ी-बड़ी सेवाओं मे सम्मलित होते है और देश का नाम रोशन करते हैं । शिक्षक समाज का दर्पण होता है।
इसमें जिले भर के सभी ब्लॉकों से चुनिंदा प्रतिभागियों ने अपने-अपने टी.एल.एम के माध्यम से शून्य निवेश में आकर्षक नवाचार के उदाहरण प्रस्तुत किए। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अभिनव पर्व नवाचार एवं टीएलएम मेला में जनपद के सभी ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा स्वनिर्मित टी.एल.एम. बनाकर प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी एवं डायट प्राचार्य द्वारा इस मेले का अवलोकन किया गया और एक-एक करके सभी प्रतिभागियों से उनके द्वारा बनाए गए टी.एल.एम. तथा किए गए नवाचार के बारे में पूछा और उनकी प्रशंसा भी की। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह टी.एल.एम. विद्यालयों में बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने के लिए निश्चित रूप से बहुत ही कारगर साबित होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए जिससे शिक्षकों को उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हो सके। वित्त एवं लेखा अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि टी एल एम से विद्यालयों में बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने के लिए कारगर साबित होंगे। नवाचार से अन्य शिक्षकों को सीखने-समझने व जानने का मौका मिल सकेगा। अभिनव पर्व की नोडल प्रभारी वीना चौधरी ने प्रतिभागियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन शुचि राय व धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ता नित्येश प्रसाद तिवारी, राकेश कुमार वर्मा, शशिकांत, दिनेश मौर्य, वीरेंद्र वर्मा, मोहम्मद अफजल, डॉ सुरेश कुमार, प्रमोद सेठ, श्याम बिहारी बिंद, मो.फैजान व समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।