Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याचौदह कोसी परिक्रमा मार्ग को लेकर जिलाधिकारी से महंत रामदास ने किया...

चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग को लेकर जिलाधिकारी से महंत रामदास ने किया मुलाकात

अयोध्या। सिद्धपीठ नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास ने जिलाधिकारी नीतीश कुमार से मुलाकात करके 14 कोसी परिक्रमा मार्ग में बदलाव न किये जाने की मांग की है। इस मार्ग में बदलाव की सम्भावना इससे पहले लोगो के द्वारा व्यक्त की जा रही थी। वहीं महंत रामदास के अनुसार डीएम ने परिक्रमा मार्ग ना बदले जाने का आश्वासन दिया है
इससे पहले महंत रामदास ने जनवरी के तीसरे सप्ताह में मण्डलायुक्त गौरव दयाल से मुलाकात की थी। इस दौरान करीब 200 प्रभावित लोग साथ थे। महंत रामदास ने 14 कोसी परिक्रमा और अक्षय नवमी तिथि पर परिक्रमा से जुड़े नाका हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन की जानकारी थी। उन्होंने एक ज्ञापन सौंपकर महादेव मंदिर को लेकर परिक्रमा मार्ग बदलने से लोगों को होने वाली परेशानी के बारे में कमिश्नर को बताया था। कमिश्नर गौरव दयाल ने महंत रामदास की पूरी बात सुनकर परिक्रमा मार्ग की प्राचीन परंपरा बनाए रखने के लिए पर गौर करने का आश्वासन दिया था।
इस अवसर पर मंगल भवन के महंत राम भूषण दास कृपाल,ु राम कचहरी चारों धाम के महंत और सरजू आरती समिति के अध्यक्ष शशिकांत दास, राम आश्रम के महंत रामदास, डांडिया मंदिर के महंत महामंडलेश्वर, गिरीश दास, सार्व भवन आश्रम के महंत गंगादास, पत्थर मंदिर महंत मनीष दास, राम वैदेही मंदिर के महंत महामंडलेश्वर राम जी सारण, पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत कमला दास, सरजू कुंज के महंत बागी शरण जानकीकुंड के महंत वीरेंद्र दास, बाबा रविदास आदि लोग उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments