Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरसत्येंद्र सिंह हत्याकांड में दो गिरफ्तार

सत्येंद्र सिंह हत्याकांड में दो गिरफ्तार

Ayodhya Samachar

जलालपुर, अंबेडकर नगर। तीन दिन पूर्व चाचा के रिश्तेदारों द्वारा रांड व डंडा के पिटाई से हुई युवक की मौत के मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों अंगद व हनुमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभी भी एक नामजद और एक अज्ञात पुलिस की पकड़ से बाहर है। गौरतलब है कि मालीपुर थाना क्षेत्र के खानपुर उमरन (खपुरा )गांव में केके सिंह व महातम सिंह दो भाइयों में आपसी पारिवारिक रंजिश चल रही थी, जिसमें मृतक के चाचा महातम सिंह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए कई माह से बाहर कमाने गए हुए थे, जबकि  उनकी पत्नी कैंसर से जूझ रही हैं । इसी बीच रविवार सुबह मृतक के चाचा के ससुर ,साला व अन्य लोग घर पर पहुंचे और विवाद शुरू कर दिए इसी बीच मृतक के परिजनों द्वारा मामले का विरोध करते हुए पुलिस को सूचना देने की बात कही गई, जिससे खुन्नस खाए रिश्तेदारों ने मृतक के घर पहुंच कर लाठी व राड से पिटाई कर दिया जिससे सत्येंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया साथ ही मृतक के माता के ऊपर भी लोगों ने हमला किया जिसमें माता भी घायल हो गई,युवक को गंभीर हालत में देख परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर दशा को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया और ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। ट्रामा सेंटर से शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया, ततपश्चात मृतक का शव सोमवार देर शाम गांव पहुंचा जिसके पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया और तमाम भीड एकत्र हो गई। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी तैनात रही। शव को अंतिमसंस्कार के लिए ले जाते समय आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज लोगों ने मालीपुर चौराहे पर जाम लगा दिया था तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे। सूचना पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी वा अपर पुलिस अधीक्षक ने अक्रोशित लोगों से वार्ताकर जाम हटवाया था। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments