Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरअकबरपुर,जलालपुर व आलापुर में कोल्ड स्टोरेज का हुआ औचक निरीक्षण

अकबरपुर,जलालपुर व आलापुर में कोल्ड स्टोरेज का हुआ औचक निरीक्षण

Ayodhya Samachar

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर रविवार को समस्त उप जिलाधिकारी द्वारा जनपद के कोल्ड स्टोरेज के निरीक्षण की कार्यवाही की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि संबंधित स्थलों पर यथासंभव पुलिस बल के साथ जाय। वहां अभिलेखों का परीक्षण, भंडारण क्षमता तथा कृषकों से वास्तविक समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त करें। इसी क्रम में समस्त उप जिलाधिकारी द्वारा कोल्ड स्टोरेज पर निरीक्षण की कार्रवाई की गई।

तहसील अकबरपुर में स्थित सहकारी मंडी शहजादपुर शीत भवन का निरीक्षण उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जयसवाल के द्वारा तहसीलदार सदर एवं नायब तहसीलदार सदर के साथ किया गया। मौके पर सहकारी सचिव अनिल कुमार सिंह एवं आलू भंडारण कराने आए कृषक उपस्थित पाए गए। आलू उत्पादक कृषक चंद्रजीत यादव निवासी पहितीपुर से वार्ता की गई तथा इनके द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गई। सचिव को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में बिचौलिए से आलू का भंडारण नहीं किया जाए। सचिव के द्वारा इस शीतगृह की भंडारण क्षमता 30 हजार बोरी बताई गई तथा 260 रूपया प्रति कुंतल अक्टूबर तक का किराया कृषकों को देना होगा। 11 मार्च तक कुल 62 कृषकों से  899 बोरी का भंडारण किया जा चुका है।

   तहसील जलालपुर में स्थित सीता कोल्ड स्टोरेज एण्ड आईस फैक्ट्री का निरीक्षण उप जिलाधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार भियांव पुलिस बल थाना मालीपुर व क्षेत्रीय लेखपाल के साथ किया गया। निरीक्षण के समय मौके पर कोल्ड स्टोरेज के संचालक सुरेशचन्द्र यादव एवं आलू भण्डारण हेतु किसान उपस्थित रहे। उनके द्वारा प्रस्तुत अभिलेखो का परीक्षण किया गया, परीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त कोल्ड स्टोरेज के मालिक का नाम नेहाल यादव व अशोक कुमार यादव है। उक्त कोल्ड स्टोरेज की क्षमता अभिलेख के अनुसार 73968.57 कुन्तल है, जबकि बीते 19 से आज तक कुल 5480.5 कुन्तल ( 10961 बोरी) कोल्ड स्टोरेज के स्टाक रजिस्टर में जमा पायी गयी। मौके पर उपस्थित किसानो द्वारा भण्डारण किये जाने के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी ।उनके द्वारा बताया गया कि आलू जमा किये जाने में कोई परेशानी नही आ रही है। मौके पर ज्यादा संख्या में किसानो द्वारा आलू का भण्डारण किये जाने हेतु भीड नहीं है। संचालक  सुरेशचन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि कोल्ड स्टोरेज की क्षमता अधिक है, लेकिन क्षेत्र के किसानो द्वारा कोल्ड स्टोरेज में आलू का भण्डारण कम किया जाता है।

उपजिलाधिकारी आलापुर बाबूराम, तहसीलदार सुनील कुमार, प्रभारी निरीक्षक रामबली सिंह यादव व राजस्व निरीक्षक, लेखपाल की संयुक्त टीम द्वारा तहसील क्षेत्र के एकमात्र शीत भण्डारण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय शीत भण्डारण गृह के प्रोपराइटर संजय मिश्रा व उनके सहयोगी कर्मचारी तथा पल्लेदार उपस्थित मिले। केन्द्र पर कोल्डस्टोरेज के चहारदीवारी के अन्दर भण्डारण हेतु 21 ट्रैक्टर-ट्राली आलू से लदे हुए खड़े पाये गये। मैनेजर विश्वनाथ मिश्रा द्वारा बताया गया कि संतकबीर नगर व आजमगढ़ जनपद के किसानों का भी आलू भण्डारण परम्परागत रूप से किया जाता है। भण्डारण क्षमता 38000 कुन्तल है। 872 किसानों द्वारा भण्डारण किया गया है। भण्डारण हेतु किराए की दर 315 /- प्रति कुन्तल है। अग्नि सुरक्षा अनापत्ति प्रमाण पत्र है। वायु सुरक्षा अनापत्ति प्रमाण पत्र है। जल प्रदूषण अनापत्ति प्रमाण पत्र है। पेय जल व शौचालय की व्यवस्था उत्तम है। केन्द्र पर किसी किसान द्वारा पर्चिया प्राप्त करने अथवा भण्डारण प्रक्रिया में कोई परेशानी नहीं आ रही है।

 शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्या में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों की समस्या पर संवेदनशीलता के साथ संज्ञान लिया जाए और सभी समस्याओं को तत्काल प्रभाव से निपटाने का प्रयास किया जाए।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments