अम्बेडकरनगर। जिले के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर के शिक्षक उदयराज मिश्र व राजकीय माध्यमिक विद्यालय ,जहांगीरगंज के प्रधानाचार्य सुरेशलाल श्रीवास्तव को साहित्य,शिक्षा तथा समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु साहित्य भूषण सम्मान से नवाजा गया है।यह सम्मान सहारनपुर से प्रकाशित प्रसिद्ध चित्तपावन पत्रिका संस्थान द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर कुल 101 साहित्यकारों व शिक्षाविदों को प्रदान किया गया है।जिसमें जिले के दो शिक्षकों को सम्मानित होने का मौका मिला है। ज्ञातव्य है कि उक्त श्री उदयराज मिश्र के अब तक 15 से अधिक साझा काव्यसंग्रह प्रकाशित हो चुके हैं और कि राष्ट्रीय स्तर पर भी उक्त श्री मिश्र सम्मानित हो चुके हैं।जबकि सुरेशलाल श्रीवास्तव के अब तक शताधिक ग्रंथ प्रकाशित हो चुके हैं और वे अपनी ईमानदारी के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं जबकि उदयराज मिश्र एक अच्छे शिक्षाविद भी हैं।
जिले के दो साहित्यकार शिक्षकों को साहित्यरत्न सम्मान मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह,लेखाधिकारी रघुनाथ,पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह,प्रबन्धक सर्वेन्द्र वीर विक्रम सिंह,प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,उमेशकुमार पांडेय,शिक्षक विधायक प्रतिनिधि व जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ डॉ विजय वर्मा तथा जिलामंत्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी सहित विद्वत परिषद,उत्तर प्रदेश ने हर्ष का इजहार किया है।