जलालपुर, अम्बेडकरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह अंतर्गत आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में तहसील सभागार में महिला जागरूकता और विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम हरिशंकर लाल की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं मौजूद रहीं। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार,तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार समेत वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, लैंगिक अपराधों से बालको के संरक्षण समेत विभिन्न विषयों पर जानकारी दी और पुलिस द्वारा विपरीत परिस्थितियों में सदैव साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार ने परिवार में महिलाओं की स्थिति को मजबूत किए जाने की अपील के साथ पुरुषो के साथ कदम से कदम मिलाती महिलाओं के उदाहरण को अनुकरणीय बताया।उन्होंने महिलाओं के लिए विशेष हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दी। उप जिलाधिकारी हरि शंकर लाल ने अपने संबोधन में परिवार को पहली पाठशाला बताते हुए मां के प्रथम शिक्षक के रूप में निभाई गई भूमिका के महत्व को प्रदर्शित करते हुए नारी शिक्षा पर जोर दिया। “नारी तुम आशा हो प्रेम हो विश्वास हो,टूटे हुए उम्मीदों की एक मात्र आस हो और रोशन करेगा बेटा तो बस एक ही कुल को दो दो कुलों की लाज को ढोती है बेटियां” एसडीएम द्वारा महिलाओं को समर्पित कविता पाठ पर मौजूद महिलाओं ने जमकर तालियां बजाकर समर्थन किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार हुबलाल,लेखपाल चित्रसेन सिंह,किरण सिंह समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।