अयोध्या। होली के रंगो के साथ निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया। बीएसए संतोष राय ने बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ भाषा व गणित में दक्षता पर काम कर रहे है। निपुण की दक्षता प्राप्त कर चुके प्राथमिक विद्यालय समहा के बच्चे बीएसए आफिस में आये। बच्चों के साथ होली के त्यौहार की खुशियां साझा की गई। दक्षता प्राप्त कर चुके बच्चो को सर्टिफिकेट दिया गया। उद्देश्य यह है कि जब यह बच्चे स्कूल जाय तो इससे अभिभावकों व अन्य बच्चों के मोटिवेट किया जायेगा। आज 25 बच्चो को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।