मिल्कीपुर, अयोध्या। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में प्रसव के नाम पर अवैध वसूली के आरोपी नर्स का तबादला कर दियाग या है। इस प्रकरण की खबर अयोध्या समाचार में प्रकाशित हुई थी। सीएमओ ने स्टाफ नर्स का रुदौली के सीएचसी सोनवा तबादला कर दिया है। बीते 23 दिसंबर को मिल्कीपुर तहसील के अमानीगंज क्षेत्र के मंझनपुर गांव निवासी राजेश अपनी साली को रोशनी कुमारी को प्रसव पीड़ा के दौरान सीएचसी मिल्कीपुर लाया जहां स्टाफ नर्स के पद पर तैनात रिशु सिंह द्वारा प्रसव के नाम पर ग्यारह सौ रुपए की मांग का आरोप लगा था। राजेश ने बताया कि जब उसके द्वारा विरोध किया गया तो स्टाफ नर्स आपे से बाहर हो गई और उनके मरीज की सही देखभाल ना करने तथा सरकारी सुविधा के लाभ से वंचित रखने की भी धमकी देते हुए उसे डराया धमकाया भी गया था। जिसकी शिकायत उसके द्वारा उसी दिन सीएचसी अधीक्षक से की थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर के अधीक्षक ए हसन किदवई ने बताया कि स्टाफ नर्स रिशु सिंह के खिलाफ प्रसव के नाम पर अवैध वसूली किए जाने की क्षेत्र से दर्जनों लोगों द्वारा शिकायती पत्र दिया गया था जिसकी जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर स्टाफ नर्स रिशु सिंह को सीएचसी मिल्कीपुर से रुदौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवा पर सीएमओ अजय राजा द्वारा तबादला किया गया। सीएमओ के आदेशानुसार स्टाफ नर्स रिशु सिंह को शनिवार को सीएचसी मिल्कीपुर से रिलीज कर दिया गया है।