अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सभी उपजिलाधिकारियों को थानों के त्यौहार व बीट सूचना रजिस्टर का अवलोकन करके पिछले पांच वर्षो में हुई घटनाओं को लेकर विवादित स्थलों पर नजर रखने के लिए कहा है। सभी एसडीएम को निर्देश दिया गया है। वह लेखपाल, विकास विभाग के कर्मचारियों से इसको लेकर जानकारी प्राप्त करें।
जिलाधिकारी का कहना है कि नये व विवादित होलिका दहन स्थलों तथा होलिका दहन में छप्पर, लकड़ी, तख्त गुमटी में आग लगाने की सम्भावनाओं लाउड स्पीकर, अश्लील गाने बजाने, धार्मिक स्थलों पर रंग डालने, कीचड़ व रंग के गुब्बारे फेंकने, नशे की हालत में अश्लील शब्दों के प्रयोग करने, खतरनाक गाड़ी चलाने, जबरन चंदा वसूलने, डी0जे0 बजाने, पुरानी रंजिश, महिलाओं से छेड़छाड़ आदि को लेकर विवाद एवं शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने की सम्भावना बनी रहती है। इसलिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण करके कर्तव्यों का निवार्हन करें।