जलालपुर अंबेडकर नगर। अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिकायत कर्ताओं की लंबी कतार लगी रही। मालीपुर थाना क्षेत्र की सुल्तानपुर गोइठा गांव निवासिना साधना पत्नी मातादीन ने अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष फफक फफक कर रोते हुए शिकायती पत्र दिया और कहा कि मुझे सरकारी आवास मिला है, लेकिन विपक्षियों द्वारा आवास नहीं बनने दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कपिलेश्वर निवासिनी सुमन पत्नी कृपाशंकर ने भी विपक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा छप्पर नुमा मकान है जिस पर मैं मिले सरकारी आवास को बनवा रही हूँ लेकिन विपक्षी उसको बनने नहीं दे रहे हैं । मालीपुर थाना क्षेत्र के टुटहवा निवासी धीरेंद्र यादव ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि साढे बारह बीघा बंजर भूमि के मामले को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर दो बार शिकायत किया गया लेकिन हल्का लेखपाल द्वारा अलग-अलग ढंग से रिपोर्ट लगाकर निस्तारित कर दिया गया। इसी थाना क्षेत्र के खालिसपुर भटौली गांव निवासी वीरेंद्र कुमार ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि मेरे पट्टीदार कुछ कुत्ता पाल रखे हैं जिसमें से एक कुत्ते को बांध रखे हैं बाकी कुत्ते खुला घूम रहे हैं जो आए दिन काटने के लिए दौड़ते हैं शिकायत करने पर वह सभी मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। कुल 84 शिकायतें आई जिनमें से चार का निस्तारण कर दिया गया । अपर जिलाधिकारी ने मामले का निपटारा ना होते देख कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अगर लोगों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो हम लोगों का तहसील दिवस में आने का क्या मतलब है इसलिए शिकायतों का निस्तारण सही ढंग से करके निपटाए । इस मौके पर उप जिलाधिकारी हरि शंकर लाल क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी सीडीपीओ बलराम सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ईओ नगरपालिका धर्मेंद्र बहादुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
जलालपुर अंबेडकर नगर। तहसील दिवस में जहां तमाम विभाग के लोग मौजूद रहे वहीं कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी गायब रहे, अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने स्पष्टीकरण तलब किया है। इस समाधान दिवस में सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सिंचाई विभाग ,लघु विभाग, खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर, खंड विकास अधिकारी जलालपुर व भियांव, एडीओ पंचायत भियांव, सिंचाई खंड टांडा आदि लोग हैं शामिल नहीं हुए।