जलालपुर,अंबेडकर नगर। पीड़िता की शिकायत पर मालीपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है। कानपुर की रहने वाली शांति पांडे पत्नी स्व० किशन पांडे ने मालीपुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 15 फरवरी को करीब 8:45 बजे बस द्वारा कानपुर से अकबरपुर पहुंची तथा बस स्टॉप अकबरपुर उतरी उतरने के पश्चात बैटरी रिक्शा से मालीपुर रोड टैक्सी स्टैंड पहुंची जहां एक अजनबी बालक आया तत्पश्चात एक सफेद कार वहां आई उसमें सवार व्यक्ति उस अजनबी बालक के साथ शाहगंज का रास्ता पूछा, वाया मालीपुर होते हुए जाने की वजह से प्रार्थिनी को अजनबी बालक स्वयं को साथ बैठने को बोला जिसमें प्रार्थिनी बैठ गई प्रार्थिनी को मालीपुर ना उतारकर मालीपुर आते-आते उसका मानसिक संतुलन खराब हो गया। चालक ने मालीपुर के बजाय सुरहूरपुर नाला पुल के पास उतारा और एक बैग दिया और बोला स्कूल के मैनेजर को वजीफा का पैसा देकर आता हूं साथ ही यह भी बोला कि इस बैग में पचास हजार है परंतु जब बैग खोला तो उसमें सिर्फ फटे पुराने कपड़े थे। कार में मेरा ट्राली बैग था जिसमें कपड़े, सोने की चैन, जमीनी कागजात, बैंक पासबुक, मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड वा 12 हजार नगद था। मुझे धोखा देकर मेरा सामान लेकर भाग गया। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।