जलालपुर,अंबेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली परिसर में गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई । उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल एवं क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में उपजिलाधिकारी ने होली और शब-ए-बरात पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने पर संभ्रांत व्यक्तियों से चर्चा की गई।
क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि शराब का सेवन कर माहौल खराब करने वाले हुड़दंगियों पर पुलिस कडी कार्यवाही करेगी। उन्होंने ने कहा कि होली का त्योहार रंगों और भाईचारे का त्योहार है। इसे सभी मिलजुल कर सौहार्द पूर्वक मनायें।
उन्होंने लोगों से अपील की कि होली के दिन अवैध शराब बेचने वालों की सूचना पुलिस को तत्काल दें। ताकि पुलिस शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर सके।
बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। यह आपसी सद्भाव और भाईचारे का भी प्रतीक है। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम भाईयों का शब-ए-बरात पर्व भी है। इसे सभी सौहार्द पूर्वक मनाएं। यह दोनों पर्व त्योहार की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है। बैठक में उपस्थित संभ्रांत व्यक्तियों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की।इस मौके पर संजीव मिश्रा,मानिक चन्द सोनी,सुरेश गुप्ता,देवेश मिश्रा,संदीप अग्रहरि,आशुतोष सिंह समेत क्षेत्र के सभी प्रधान और संभ्रांत व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।