अयोध्या। फातिमा हॉस्पिटल सिविल लाइंस फैज़ाबाद अयोध्या की तरफ से रौनोही क्षेत्र ग्राम प्राथमिक विद्यालय के सामने निशुल्क परामर्श, जांच एवं दवा वितरित का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सपा नेता फिरोज खान उर्फ़ गब्बर के द्वारा किया गया। यह शिविर फातिमा हॉस्पिटल डा मेराज अहमद, लेप्रोस्कोपिक ऐंड यूरो सर्जन, डा कमाल खान, न्यूबॉर्न ऐंड चाइल्ड स्पेशलिस्ट और डा सबा ओबीएस ऐंड गायनी की तरफ से आयोजित हुआ। जिसमें करीब 350 मरीजों को देखकर निशुल्क दवा वितरित की गई। और हर प्रकार के आए हुए मरीजों की निशुल्क जांच भी की गई।
सपा नेता फिरोज खान गब्बर ने कहा कि फातमा हॉस्पिटल की और से निशुल्क जांच शिविर लगाया गया है।यहां शिविर फातमा हॉस्पिटल के डॉ मेराज अहमद तथा डॉक्टर कमाल खान के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टर साहब के सहयोग से गांव-गांव कैंप लगाकर सभी को चिकित्सा परामर्श दी जा रही है। और इनके द्वारा फ्री में इलाज किया जा रहा है ऐसी कोई भी तमाम बीमारियां हैं उसे इनके द्वारा देखकर निशुल्क दवा वितरित की जा रही है। वहीं डॉ मेराज अहमद मेराज अहमद का कहना है, कि जो लोग शहर नहीं पहुंच पाते हम लोग घर घर और गांव गांव में निशुल्क कैंप लगा रहे है। जो गरीब लोग है उनको फ्री दवाएं हमारी ओर से दी जा रही है। उन्होंने कहा कि फातिमा हॉस्पिटल फैजाबाद का पहला हॉस्पिटल है जहां पर बच्चों के लिए आईसीयू,औऱ एनआईसीयू की सुविधा उपलब्ध है। जो बच्चों की सीरियस कंडीशन होती थी उनको लखनऊ भेज दिया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब उपचार हमारे हॉस्पिटल में ही मिलेगा। इस मौके पर गांव के पूर्व प्रधान व समाजसेवी शमशेर खान, अब्दुल कादर खान, मोहम्मद अरजू खान, फ़राज़ खान, ज़ैद खान,तंज़ीम खान अली अहमद आदि लोग मौजूद रहे।