Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याचौरासी कोसी परिक्रमा को लेकर कारसेवकपुरम में बैठक करके कार्यकर्ताओं को सौंपे...

चौरासी कोसी परिक्रमा को लेकर कारसेवकपुरम में बैठक करके कार्यकर्ताओं को सौंपे गये दायित्व

अयोध्या। हनुमान सेवा मंडल के बैनर तले इक्कीस दिवसीय चौरासी कोसी परिक्रमा का आयोजन किया जायेगा। परिक्रमा को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के साथ ही बाहर से आने वाले परिक्रमार्थियों के भोजन, जलपान और विश्राम की व्यवस्था हेतु रविवार को कारसेवक पुरम् में बैठक कर कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा गया।
चौरासी कोसी परिक्रमा के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि लगातार साधूसंतों के मार्ग दर्शन में चल रही यह परंपरागत परिक्रमा आज संपूर्ण देश में चर्चित हो गयी है। यह देव कार्य है ,जो अपनी परंपरा और संस्कृति को संजोए हुये है। कटरा कुटि के महंत चिनमय दास महाराज ने कहा अयोध्या के चौरासी कोस मे स्थापित धार्मिक और सांस्कृतिक केन्द्रो के विकास और उत्थान से श्रीराम नगरी के प्रति तीर्थ यात्रियों का रूझान और व्यापक होगा जिससे चौरासी कोस मे स्थानीय रोजगार का मार्ग भी खुलेगा। उन्होने कहा परिक्रमा समाज मे समन्वय स्थापित करती है। यह धर्म कर्म और मोक्ष का द्वार खोलती है। यह अपने ईष्ट के प्रति निष्ठा ही है कि सैकड़ो किलो मीटर की दूरी को हंसते हुये और मार्ग मे कष्टो को दरकिनार करते परिक्रमार्थी अपने लक्ष की ओर बढते हैं। इस अवसर पर विहिप के प्रांतीय नेता राकेश वर्मा, शरद शर्मा, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, जितेन्द्र, नलनेश सिंह, सुभाष भट्ट, रूदौली नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अशोक कशोधन, सुधांसु, रामशंकर शर्मा ,विहिप जिला अध्यक्ष साकेत उदयभान सिंह,उपाध्यक्ष दयानंद दूबे, संगठन मंत्री मोहित,गयाशरण,सलहंत सिंह, शारदा सिंह ,जनार्दन ,राजेंद्र सोनी, रामसूरत वर्मा, महंत जगन्नाथ दास,प्रवीण कुमार,, पुरूषोत्तम पांडेय मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments