◆ विकास प्राधिकरण व प्रशासन की टीम ने किया कारवाई
◆ टीम से दुव्यवहार करने के आरोपों पर भवन स्वामी के उपर मुकदमा दर्ज
अयोध्या। थाना कैंट के मछली मंडी में कमिश्नर कोर्ट के आदेश पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा। यहां अवैध रुप से बनी मार्केट को प्रशासन व विकास प्राधिकारण की टीम के संयुक्त अभियान में ध्वस्तीकरण की कारवाई की गयी। इससे पहले नोटिस देने पहुंची प्राधिकरण की टीम से भवन स्वामी ने दुव्यवहार किया। जिसमें थाना कैंट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि महायोजना के तहत सड़क व नाली के बीच इसका निर्माण किया गया था। जिसमें विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया गया था। जिसमें दूसरा पक्ष हाईकोर्ट गया। जहां डायरेक्शन मिलने पर आयुक्त कोर्ट में सुनवाई हुई। आयुक्ट कोर्ट ने प्रकरण में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के आदेश के बहाल कर दिया। जिसके तहत प्राधिकरण की टीम जब नोटिस देने पहुंची तो भवन स्वामी ने उससे दुव्यवहार किया। जिसमें थाना कैंट में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया। यह भवन प्रेम कुमार सोनी का है।
यह भी पढ़े – प्राधिकरण की टीम से विवाद करने वाला गिरफ्तार, अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की हो चुकी है कारवाई