आलापुर अंबेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत गढ़वल बाजार से सिंगलपट्टी मार्ग पर बनी पुलिया का रिटेनिंग वाल रेलिंग क्षति ग्रस्थ होने के चलते लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। यह पुलिया कुछ महीने पहले बनाई गई थी। बाढ़ के दौरान रिटेनिंग वाल रेलिंग क्षति ग्रस्थ हो गई थी। लोगों में चर्चा है कि निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया था। इस रास्ते से आने जाने वाले ग्रामीण स्कूली बच्चे अपना जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं। कभी-कभी रात के समय में कुछ लोग रेलिंग के ना रहने की वजह से नीचे गिर जाते हैं। इस रास्ते से बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा स्कूली बसें भी आती और जाती हैं। इसको बनाने के लिए जिम्मेदार आगे नहीं आ रहें है। सरकार गड्ढा मुक्त अच्छी सड़कें होने का दावा करती है जो यह सिर्फ कागजों में सिमट कर रह जाती है। जमीन पर इसकी हकीकत कुछ अलग बयान करती है। स्कूली बसों और चार पहिया वाहनो का इसलिए आना जाना इस रास्ते से रहता है कि सिंगलपट्टी और गढ़वल की बीच की दूरी कम हो जाती है नहीं तो घूम कर गढ़वल जाने पर कई किलोमीटर की दूरी बढ़ जाती है। जान जोखिम में डालकर लोग इस रास्ते से आते जाते हैं। इस मार्ग से आने जानें पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। देवलर निवासी अली अहमद,मुन्ना विश्वकर्मा,बजरंगी जयसवाल, नगेंद्र आदि लोगों ने बताया कि मजबूरी में इस रास्ते से आते जाते हैं। इस विषय में अवर अभियंता पी डब्लू डी महावीर प्रसाद से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।